राजस्थान : आंकड़े जरूर गिरे लेकिन संक्रमण दर में हुआ इजाफा, 7680 नए मामले, 127 की मौत

By: Ankur Fri, 21 May 2021 10:12:06

राजस्थान : आंकड़े जरूर गिरे लेकिन संक्रमण दर में हुआ इजाफा, 7680 नए मामले, 127 की मौत

आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के केस 10 हजार से कम आने पर राजस्थान को राहत मिली हैं लेकिन चिंता की बात यह हैं कि संक्रमण की दर में इजाफा हो रहा है। यह 11 से बढ़ 18 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 7680 नए केस मिले हैं, जो 33 दिन के अंतराल में सबसे कम हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को 7359 संक्रमित केस आए थे। राज्य में 127 मरीजों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो राज्य में गुरुवार को टेस्टिंग की संख्या में भी कमी हुई है। राज्य में 41,724 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 7680 पॉजिटिव निकले है। राज्य में बीते कुछ दिनों से संक्रमित केसों के साथ-साथ मौत के केसों में भी कमी आने लगी है। राज्य में 6 दिन पहले तक हर रोज मौत के केस 150 से ऊपर ही आते थे, लेकिन पिछले तीन दिन से इनमें लगातार गिरावट आ रही है, जो काफी सुखद खबर है।

प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 8 लाख 97 हजार 193 लोग संक्रमित हो चुके है, जिसमें से 7346 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लाख 45 हजार 873 मरीज इससे ठीक हो चुके है। राज्य में अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 1.43 लाख से ज्यादा है। इन कुल एक्टिव केसों का 51 फीसदी से ज्यादा तो केवल जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, सीकर और अलवर में है। सबसे ज्यादा 30,363 एक्टिव मरीज जयपुर में है। वहीं बांसवाड़ा, धौलपुर, जालौर और प्रतापगढ़ ऐसे जिले है, जहां एक्टिव केसों की संख्या एक हजार से भी कम है।

जिलेवार रिपोर्ट देखे तो गुरुवार को सबसे ज्यादा 1517 पॉजिटिव केस जयपुर में मिले हैं, जबकि 3365 मरीज रिकवर हुए है। जयपुर में 20 अप्रैल के बाद 2 हजार से कम संक्रमित केस मिले हैं। वहीं जोधपुर में 601 नए मरीज मिले हैं, जबकि इसकी तुलना में तीन गुना से ज्यादा मरीज यानी 2227 मरीज रिकवर हुए हैं। अन्य जिलाें की स्थिति देखे तो 33 में से 10 ऐसे जिले है, जिनमें 100 से भी कम केस मिले है, जिसमें टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, करौली, जालौर, धौलपुर, बूंदी, बारां और बांसवाड़ा शामिल है।

ये भी पढ़े :

# देश में बढ़ता ब्लैक फंगस, अब तक मिले करीब 5500 मरीज; 126 की हो चुकी मौत

# पंजाब: एयरफोर्स का MIG-21 एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट की हुई मौत

# जोधपुर : नाबालिग से दुष्कर्म का बनाया वीडियो, तीन माह तक करते रहे देह शोषण

# दौसा : थाने से चार सौ मीटर दूर वारदात, चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना

# समझ से परे कोरोना जांच का यह खेल, महिला की मौत के 17 दिन बाद कैसे हो गया कोविड टेस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com